लॉकडाउन में राहत / 14 अप्रैल तक ग्राहक फ्री में देख सकेंगे डिश टीवी-एयरटेल-टाटा स्काई के चुनिंदा सर्विस चैनल्स, इसमें कुकिंग, फिटनेस, डांस समेत मूवी चैनल्स शामिल



नई दिल्ली. लॉकडाउन में लोग घर बैठे बोर न हो इसलिए एयरटेल, टाटा स्काई और डिश टीवी अपने चुनिंदा सर्विस चैनलों को ग्राहकों के लिए फ्री कर दिया है। एयरटेल और डिश टीवी ने अपने चार सर्विस चैनलों फ्री किया, जबकि टाटा स्काई के लगभग 10 चैनलों को ग्राहक फ्री कर दिया है। कंपनी ने हर उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर ये सुविधा शुरू की है, जिससें ग्राहक घर पर ही कुकिंग, डांसिंग और फिटनेस टिप्स सीख सकेंगे। तीनों कंपनियां ने 14 अप्रैल तक के लिए सुविधा मुहैया कराएंगी।





एयरटेल डिजिटल टीवी



एयरटेल डिजिटल टीवी ने चार चैनल को ग्राहकों के लिए फ्री किया है। इसमें आपकी रसोई, एयरटेल सीनियर और लेट्स डांस जैसे चैनल्स के साथ एयरटेल क्यूरियोसिटी स्ट्रीम शामिल है, जिसमें लॉकडाउन के दौरान घर पर ही सैकड़ों मूवी का लुफ्त उठाया जा सकेगा।

























चैनल का नामचैनल नंबर
आपकी रसोई407
एयरटेल क्यूरियोसिटी स्ट्रीम419
सीनियर टीवी323
लेट्स डांस113

डिश टीवी



डिश टीवी के ग्राहक आयुष्मान एक्टिव, फिटनेस एक्टिव, किड्स एक्टिव टून्स और किड्स एक्टिव राइम्स जैसे चैनलों को फ्री में देख सकेंगे।

























चैनल का नामचैनल नंबर
आयुष्मान एक्टिव130
फिटनेस एक्टिव132
किड्स एक्टिव टून्स956
किड्स एक्टिव राइम्स957

टाटा स्काई



टाटा स्काई ने लगभग 10 चैनलों को लॉकडाउन पीरियड के दौरान ग्राहकों के लिए मुफ्त कर दिया है। इसमें डांस स्टूडियो, फन लर्न, कुकिंग और फिटनेस जैसे चैनल्स शामिल हैं।

















































चैनल का नामचैनल नंबर
डांस स्टूडियो123
फन लर्न664/668
कुकिंग127
फिटनेस110
स्मार्ट मैनेजर701
वैदिक मैथ्स702
क्लासरूम653
इंग्लिश660 (हिंदी), 1424(तेलुगु)
ब्यूटी119
जावेद अख्तर150

फ्री एक्सेस सुविधा देने के अलावा टाटा स्काई ने ग्राहकों को क्रेडिट फैसिलिटी भी मुहैया कराई है, जिसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 080-61999922  मिल कॉल कर इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसे खासतौर से ऐसे ग्राहकों के लिए लॉन्च की है, जो लॉकडाउन के कारण अपना अकाउंट रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं।



Popular posts
वर्क फ्रॉम होम / आपके राउटर से मिल रही स्लो इंटरनेट स्पीड, तब इन स्टेप्स को फॉलो करके बूस्ट करें स्पीड
ऑनलाइन लर्निंग / घर बैठें पढ़ाई आसान बनाने के लिए सरकार ने लॉन्च किया टॉप पैरेंट ऐप, अब पैरेंट्स भी कर सकेंगे बच्चों की मदद
जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में 14 बिंदुओं की होगी नियमित समीक्षा
विजयवर्गीय बोले- मेरे घर मजदूरी करने वाले सिर्फ पोहा खाते थे, पता चला वे बांग्लादेशी आतंकी थे, डेढ़ साल से रेकी कर रहा था